जहां पर सिंगर मधुश्री भी वहां पर खास अतिथि बनकर आयी थी। गायिका अनुराधा पौडवाल ने आरती वंदना भी की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और भगत सिंह कोश्यारी के साथ मधुश्री ने भी बप्पा की आरती की और मंगल भविष्य की कामना की। खास धनंजय सावलकर टूरिज्म डिपार्टमेंट के डायरेक्टर भी खास आरती के लिए वहाँ पहुँचे। इसके अलावा एक्टर दिलीप ताहिल,अदिति गोवित्रिकर,टूरिज्म मिनिस्टर मंगल प्रभात लोधा, दिनेश शाह,विनायक प्रभु,रोबी बादल, सतीश व्यास,कुलदीप सिंह,जसविंदर सिंह,डॉ रमानी सहित तमाम मशहूर हस्तियों ने बप्पा के अंतिम विदाई के पहले पूजा अर्चना की।
Friday, 16 September 2022
महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे, गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ,डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नीस और टूरिज्म मिनिस्टर मंगल प्रभात लोधा के साथ गायिका मधुश्री ने की गणेश आरती ! फिल्मी जगत के नामी सितारों ने भी किया राजनीतिक हस्तियों के साथ विसर्जन के पहले गणराज की आरती !
जहां पर सिंगर मधुश्री भी वहां पर खास अतिथि बनकर आयी थी। गायिका अनुराधा पौडवाल ने आरती वंदना भी की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और भगत सिंह कोश्यारी के साथ मधुश्री ने भी बप्पा की आरती की और मंगल भविष्य की कामना की। खास धनंजय सावलकर टूरिज्म डिपार्टमेंट के डायरेक्टर भी खास आरती के लिए वहाँ पहुँचे। इसके अलावा एक्टर दिलीप ताहिल,अदिति गोवित्रिकर,टूरिज्म मिनिस्टर मंगल प्रभात लोधा, दिनेश शाह,विनायक प्रभु,रोबी बादल, सतीश व्यास,कुलदीप सिंह,जसविंदर सिंह,डॉ रमानी सहित तमाम मशहूर हस्तियों ने बप्पा के अंतिम विदाई के पहले पूजा अर्चना की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment